नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली शानदार जीत के बाद अब नई सरकार (new government) के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित होते ही तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
बता दें कि सत्ता में शानदार दूसरी बार वापसी के बाद लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium Lucknow) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सज-धज कर तैयार हो रहा है। जिसमें आगामी 25 मार्च को शाम 4 बजे से योगी और उनके मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू होगा। इस बार योगी की कैबिनेट को केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर प्रोफेशनल टच देने की तैयारी है।
दूसरी तरफ यह चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का नाम यूपी की सियासत में एक बार फिर से चर्चा में है।
करीब एक साल पहले उन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी उनको दी जा सकती है। हालांकि तब ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह विधान परिषद के सदस्य ही बनकर रह गए। अब योगी आदित्यनाथ सीएम के तौर पर दूसरी बार 25 मार्च को शपथ लेने वाले हैं और इस बीच उनकी सरकार में एके शर्मा के डिप्टी सीएम बनने की चर्चाएं फिर से जोर पकड़ रही हैं। भाजपा के सूत्रों ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है। ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के चुनाव हारने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें संगठन में किसी अन्य जिम्मेदारी दी सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved