• img-fluid

    हरियाणा के पूर्व PWD मंत्री ने जताई चुनाव लड़ने की मंशा, बोले- BJP टिकट नहीं देगी तो कांग्रेस से लड़ूंगा चुनाव

  • September 02, 2024

    गुरुग्राम । हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकटों के बंटवारे को लेकर जद्दोजहद जारी है. इस बीच कई नेताओं ने अभी से टिकट को लेकर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री नरबीर सिंह (Narbir Singh) ने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है.

    नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,’मैं बादशाहपुर से चुनाव लड़ने जा रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिता है तो ठीक, नहीं तो कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा.’ हालांकि, नरबीर सिंह ने यह भी साफ किया है कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लडेंगे. उन्होंने आगे कहा,’पार्टी (BJP) में कुछ लोग मेरे साथ तो कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं.


    2019 में BJP ने काट दिया था टिकट
    बता दें कि नरबीर सिंह पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) मंत्री भी रह चुके हैं. नरबीर सिंह ने 2014 में बीजेपी की टिकिट पर बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद अगले चुनाव (2019) में इनका टिकट काट दिया गया था.

    कांग्रेस नेता के समधी हैं नरबीर सिंह
    बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के कहने पर नरबीर सिंह का टिकट 2019 के विधानसभा चुनाव में काटा गया था. इसके बाद से ही नरबीर सिंह के दिल में इसे लेकर टीस थी. इस बार यही टीस सामने आ रही है. बता दें कि नरबीर सिंह कांग्रेस के सीनियर नेता राव दान सिंह के समधी हैं. नरबीर की बेटी का विवाह राव दान सिंह के बेटे से हुआ है.

    हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान
    बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने पहले हरियाणा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी. वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे. लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव कर दिया. अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्बूटर को मतदान होगा. वहीं, अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी.

    Share:

    भारत की तरह बांग्लादेश के पास भी चिकन नेक, गर्दन मरोड़ी तो टूट जाएगा चटगांव से कनेक्शन

    Mon Sep 2 , 2024
    ढाका। भारत (India) के चिकन नेक (Chicken Neck) के नाम से मशहूर सिलीगुड़ी कॉरिडोर (Siliguri Corridor) अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है। यह वही कॉरिडोर है, जो शेष भारत को पूर्वोत्तर (Northeast) से जोड़ता है। दशकों से इस कॉरिडोर पर चीन (China) की बुरी नजर है। इसी कारण भारत और चीन में जून 2017 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved