चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष (Former Haryana Congress Party President) अशोक तंवर (Ashok Tanwar) फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए (Joins Congress again) । तंवर के इस फैसले से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मतदान से पहले बड़ा झटका लगा है ।
आपको बता दे कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अनबन के चलते अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था । इसके बाद अशोक तंवर ने तृणमूल पार्टी ज्वाइन की थी। यहां भी तंवर ज्यादा दिन नहीं चले,इसके बाद तंवर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की । इसके बाद अशोक तंवर ने बीजेपी ज्वाइन की थी । बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में कैंपेन कमेटी का सदस्य और स्टार प्रचारक भी बनाया था, लेकिन मतदान से पहले अशोक तंवर ने बीजेपी को झटका दे दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए ।
अशोक तंवर की वापसी पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में भाजपा की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए। दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मज़बूती मिलेगी। कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved