नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupendra Hoodda) कोविड-19 पॉजिटिव (Kovid-19 positive) पाए गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। हुड्डा ने ट्वीट किया, “कोविड के शुरुआती लक्षणों को देखते हुए आज मैंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए, उन सभी से अनुरोध है कि कृपया अपनी जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।”
हुड्डा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की और हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनके बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी तीन सप्ताह पहले कोविड से संक्रमित हो गए थे। पिता-पुत्र पिछले साल भी कोविड से संक्रमित हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved