अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के बीच पूर्व मंत्री (Former Minister) जय नारायण व्यास (Jay Narayan Vyas) भाजपा छोड़ (Left BJP) कांग्रेस में शामिल हो गए (Joined Congress) । जय नारायण व्यास और उनके बेटे समीर व्यास (Jay Narayan Vyas and His Son Sameer Vyas) ने अहमदाबाद में (In Ahmedabad) कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khage) की मौजूदगी में (In Presence) कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ली (Took Membership) । 75 वर्षीय जय नारायण व्यास ने पांच नवंबर को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब 32 साल भाजपा में रहे। अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस के अन्य नेता भी वहां मौजूद थे।
गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले 75 वर्षीय जय नारायण व्यास 32 साल से भाजपा के साथ थे। कहा जा रहा था कि वह 2017 में पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद से नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी इस बार उन्हें चुनावी मैदान में उतार देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार इस महीने की शुरुआत में 5 नवंबर को जय नारायण व्यास ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके व्यास ने पार्टी छोड़ते वक्त यह संदेश दिया था कि वह अपने समर्थकों से बातचीत कर आम आदमी पार्टी या कांग्रेस में से किसी एक पार्टी में शामिल हो जाएंगे। जय नारायण व्यास केशुभाई पटेल और नरेन्द्र मोदी गुजरात की सरकारों में मंत्री रहे और 2017 से पहले वह लगातार चार बार सिद्धपुर के विधायक रहे।
जय नारायण व्यास ने जब पांच नवंबर को बीजेपी छोड़ने की पुष्टि की थी, तभी कहा था कि उनके पास आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के विकल्प हैं। तब गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा था कि संभवत: टिकट न मिलने से नाराज होकर व्यास ने भाजपा छोड़ी होगी। उन्होंने कहा था कि जय नारायण व्यास 32 साल बीजेपी में रहे। दस साल में दो बार चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था। इस बार 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देने का फैसला किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved