वाशिंगटन। भारत में लोकसभा चुनाव जारी है। इसे लेकर अमेरिका में भी उत्सुकता है। भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में हो रहे चुनाव बहुत दिलचस्प है। इसका कारण सिर्फ यह नहीं कि यह सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनवा है बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण हैं। दुनिया के साथ-साथ मुझे लगता है कि अमेरिका को भी भारत के आम चुनावों में रुचि है।
भारत-अमेरिका संबंध पिछले 10 वर्षों में कैसे आगे बढ़े इस पर पूर्व विदेश सचिव ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच जारी रिश्ते पिछले 10 वर्षों में कहीं अधिक मजबूत हुए हैं। आज हम इस स्थिति में हैं कि रणनीतिक पहलुओं पर अधिक व्यापक तरीके से विचार कर सकते हैं। हमने आपसी मतभेदों से निपटना सीख लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के तीनों अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं फिर चाहें वे ओबामा हों, ट्रंप हों या फिर बाइडन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved