img-fluid

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की तीसरे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी, बोले- मोईन लेंगे 6 विकेट

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम (England Team) ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. उसने भारत (India) की पहली पारी को 78 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड (England) के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शतकीय साझेदारी की. 

इस बीच, इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Former Captain Kevin Pietersen) ने तीसरे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि मैच के पांचवें दिन स्पिनर मोईन अली (spinner moeen ali) का अहम रोल होगा. बता दें कि हेंडिग्ले की पिच पर स्पिनरों के लिए मदद है. इसी वजह से पीटरसन ने मोईन अली को पांचवें दिन के लिए खतरनाक बताया है. मोईन अली ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके थे और 4 रन दिए थे.

केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘मोईन अली रविवार को 6 विकेट लेंगे. और इंग्लैंड टीम (England Team) इस मैच में जीत हासिल करेगी. सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. पीटरसन ने ये ट्वीट भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर के एक ट्वीट के जवाब में किया है. जाफर ने एक टीवी सीरियल का फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, रविवार को भारतीय टीम कैसे बल्लेबाजी करेगी उसे सोच रहा. 


इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं. उसकी लीड 150 से ज्यादा रनों की हो गई है. भारत को पहली सफलता मो.शमी ने दिलाई. 

शमी ने दूसरे दिन के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (153 गेंद में 61 रन) को बोल्ड किया. शमी की गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर गेंद उनको बीट करते हुए विकेट पर जा लगी. इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की साझेदारी का अंत हुआ.  भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन) को बोल्ड किया. 

Share:

Kabul Airport के पास 7 धमाकों से दहली दुनिया, अब तक 100से ज्यादा की मौत

Fri Aug 27 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी (capital of Afghanistan) काबुल (Kabul) कई बम धमाकों के बाद दहल उठी। गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) के पास हुए कुल सात बम धमाकों में 13 अमेरिकी नौसैनिकों समेत अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में 90 से ज्यादा अफगान नागरिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved