img-fluid

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मांगी इच्छामृत्यु की इजाजत, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

April 29, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad, UP)में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्यागी(Former District President Jitendra Kumar Tyagi) ने रविवार को बड़ा आरोप(big charge) लगाया है। उन्होंने अपने परिवार के साथ इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। त्यागी ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में जितेंद्र कुमार त्यागी ने कहा, हमने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र लिखा है और उसमें इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है, उनके खिलाफ फर्जी आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। त्यागी का कहना है कि एक राजनीतिक परिवार के दबाव में उन्हें परेशान किया जा रहा है।


‘जितेंद्र पर चल रहा है हत्या का केस’

2022 में जितेंद्र पर नरेश त्यागी की हत्या के मामले में मामला दर्ज किया गया था। नरेश बीजेपी विधायक अजीत त्यागी के मामा और पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी के बहनोई थे।

अब भंग हो गया है हिंदू युवा वाहिनी

बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी को दो साल पहले पूरी तरह भंग कर दिया गया है। हिंदू युवा वाहिनी वो संगठन है, जिसकी नींव खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखी थी। इसकी शुरुआत गोरखपुर में करीब 22 साल पहले हुई थी। योगी आदित्यनाथ का खुद भी गोरखपुर से गहरा संबंध है। वे गोरखपुर मठ के महंत हैं और वहां से सांसद भी चुने गए। योगी आदित्यनाथ का अध्यात्म की दुनिया से राजनीति में आना गोरखपुर और यहां बनी हिंदू यूवा वाहिनी से ही संभव हुआ। हिंदू युवा वाहनी खुद को एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन बताता रहा है। इसकी मूल विचारधारा हिंदुत्व और राष्ट्रवाद रही है।

Share:

दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जानें इसकी खासियत

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । दुबई (Dubai)में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट(big airport) बनकर तैयार होने वाला है। इसका नाम अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा(international airport) होगा। रविवार को दुबई (Dubai)के शासक(Sheikh Mohammed bin Rashid Al-Maktoum) शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने नए यात्री टर्मिनल को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि दुबई में दुनिया का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved