img-fluid

साई की पूर्व निदेशक ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, शादी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

June 14, 2022

भोपाल। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) (Sports Authority of India (SAI)) भोपाल के रीजनल सेंट्रल की पूर्व निदेशक (Former Director of Regional Central of Bhopal) 55 वर्षीय मंजू श्री दयानंद ने अपने पति के खिलाफ फर्जी दस्तावेज देकर शादी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में भोपाल के रातीबढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने उनसे दो लाख रुपये लिए और लौटाए नहीं। उनके पति ने शादी के पहले झूठी जानकारी देते हुए खुद के पिता को दो बार सांसद बताया था।


पुलिस के मुताबिक मंजूश्री ने शिकायती आवेदन देकर बताया है कि 2020 में भोपाल में पदस्थ थी। फिलहाल दिल्ली में रहती है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर 2020 को उनकी मुलाकात धुनप्रेमल ठककल से हुई थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि वह अहमदाबाद के रहने वाले हैं और उनके पिता दो बार के सांसद रह चुके हैं, जबकि वह खुद एमबीए समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स कर चुके हैं। जालसाज की बातों में आकर महिला ने उनसे शादी कर ली और दोनों लंबे समय तक साथ रहते रहे। इस दौरान आरोपित पति ने अपनी मां के इलाज के नाम पर महिला अफसर से दो लाख रुपये उधार भी ले लिए थे। इस दौरान महिला अधिकारी के भोपाल स्थित सूने आवास से लाखों रुपये की चोरी हो गई थी। बाद में महिला का पति दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा।

जब महिला ने उसको लेकर डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर शादी की है। साथ ही उसने दो लाख रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया। इतना ही नहीं महिला को पता चला कि उसका पिता सांसद नहीं है, बल्कि फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई उन्हें गिरफ्तार चुकी थी। लिहाजा महिला अफसर ने भोपाल पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत कर दी थी। शिकायत में यह भी बताया कि आरोपित ने उसे 54 साल का बताया था, लेकिन वह 31 साल का निकला।

रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जान से मारने की धमकी, धोखे से शादी करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में केस किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः महापौर के लिए एक, पार्षद पद के लिए अब तक 212 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त

Tue Jun 14 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections-2022) के तहत नामांकन की प्रक्रिया (Enrollment Process) जारी है। सोमवार को शाम 6 बजे तक महापौर पद के लिए एक और पार्षद पद के लिए 212 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ है। सोमवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved