img-fluid

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक बोले- मोदी प्रचंड बहुमत से जीते तो भारत को हिन्दू राष्ट्र…

June 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। आज लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024.) के नतीजे (Result) आ रहे हैं. इससे पहले विभिन्न एग्जिट पोल (Exit poll) में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा (BJP) प्रचंड बहुमत (huge majority) से एक बार फिर सत्ता में आ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनेंगे. लोकसभा चुनाव और एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर पाकिस्तान में भी काफी चर्चा है. पूर्व पाकिस्तान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी (Ejaz Ahmed Choudhary) ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पीएम मोदी इस बार प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनते हैं और एनडीए गठबंधन को संसद की दो तिहाई सीटें मिलती हैं तो भाजपा को संविधान में संशोधन की ताकत मिल जाएगी. उनका कहना है कि यह ताकत मिलते ही भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में जुट जाएगी।


किसी भी पार्टी को लोकसभा में बहुमत के लिए 543 सीटों में से 272 सीटें हासिल करनी होती है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, अनुमान है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 361-401 तक सीटें मिलेंगी. अन्य कई एग्जिट पोल में भी बीजेपी को 350 के पार सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव?
चुनाव नतीजों के अनुमानों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने एक कार्यक्रम में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा अपने चुनावी अभियान में जो कहती है, सत्ता में आने के बाद उसे पूरा करती है।

एजाज चौधरी ने कहा, ‘अभी तक हमने जो देखा है…मोदी साहब ने जो चुनावी अभियान में कहा, उसको अपनी प्राथमिकता बनाकर उस पर अमल किया है. 2019 के चुनाव में उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया था और सत्ता में आने के तुरंत बाद उस पर अमल किया. मुझे लगता है कि इस बार उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. इसके लिए बहुत से काम उन्होंने पहले ही शुरू कर दिए हैं।

एजाज चौधरी ने आगे कहा, ‘वैसे तो पाकिस्तान में किसी को ऐतराज नहीं होगा इससे…अगर वहां हिंदू बहुसंख्यक हैं तो बनाएं हिंदू राष्ट्र…हमें क्या फर्क पड़ता है. लेकिन वो पहले ही मुसलमानों और दूसरे धर्म के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे, हिंदू राष्ट्र के बाद और परेशानी खड़ी करेंगे।

उनका कहना है कि पीएम मोदी चुनावी अभियान के दौरान जो कहते हैं, वो करते हैं और लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि केवल चुनावी अभियान के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कही गई है बल्कि बहुमत के बाद इस पर अमल भी किया जाएगा।

‘पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे….’
एजाज चौधरी का कहना है कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आएगी तो पाकिस्तान के प्रति उसका रवैया भी वही रहेगा इसलिए पाकिस्तान को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए।

वो कहते हैं, ‘सत्ता में आने के बाद बीजेपी बाहर के देशों, खासकर पाकिस्तान के साथ घर में घुसकर मारेंगे….वाली प्रवृत्ति को आगे बढ़ाएगी. यह पाकिस्तान के लिए फिक्र की बात है… मैं तो समझता हूं कि ये बाकी देशों के लिए भी चिंता की बात है. इसलिए पाकिस्तान को अभी से ही तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि बीजेपी कितनी सीटों के साथ सत्ता में आ रही है।

‘किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ऐसा कोई आएगा जो….’
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ डॉ. कमर चीमा से बात करते हुए राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार प्रोफेसर डॉ. मुजीब अफजल ने पीएम मोदी के संदर्भ में कहा कि 90 के दशक में किसी ने सोचा नहीं था कि कोई शख्स आएगा और ‘हार्ड हिंदुत्व’ को इतनी आसानी से फैला देगा।

उन्होंने कहा, ‘इन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में हिंदुत्व का एंजेडा, जिसमें अनुच्छेद 370, समान आचार संहिता, तीन तलाक, राम जन्मभूमि… बड़े ही आराम से उन्होंने अपने एजेंडे को पूरा किया. 90 के दशक में किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा कोई शख्स आएगा और हार्ड हिंदुत्व को इतनी आसानी से फैला देगा… ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल था उस वक्त।

Share:

ED का दावा: Rs 1100 करोड़ का है शराब घोटाला, कविता ने AAP को दी इतनी घूस

Tue Jun 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ईडी (ED) ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बेवेजा की अदालत (Special Judge Kaveri Beweja, Court) में बीआरएस नेता के. कविता (BRS leader K. Poem) के खिलाफ दाखिल अपने पूरक आरोपपत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि कथित शराब घोटाले (Alleged liquor scam) में 1,100 करोड़ रुपये से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved