नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओमप्रकाश (OM Prakash) की रविवार को बंगलूरू (Bangalore) में घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने पत्नी पल्लवी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। झगड़े के बाद उन्होंने ही पति की हत्या की है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
1981 बैच के आईपीएस अफसर ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे। एक मार्च, 2015 को वह कर्नाटक के डीजीपी बने थे। पुलिस के मुताबिक, ओमप्रकाश (68) सेवानिवृत्त होने के बाद बंगलूरू में ही रह रहे थे। पत्नी के साथ उनकी अनबन चल रही थी। पत्नी ने रविवार शाम को पुलिस को फोन कर पति की मौत की जानकारी दी। पूर्व आला अधिकारी की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस की टीम उनके घर पहुंची। वहां ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, ओमप्रकाश व पत्नी में आए दिन झगड़ा होने की जानकारी पड़ोसियों व उनके रिश्तेदारों को भी थी।
धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया- पुलिस
वहीं इस मामले में बंगलूरू के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और उसके आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। एडिशनल सीपी ने आगे बताया कि, मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी… फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है… ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि उनकी मौत हो गई’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved