खेड़ाखजूरिया। पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव ऐसे दूरदर्शी सोच वाले राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने जमीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा दी। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने चौक बाजार जगोटी में कांग्रेस सेवादल ग्रामीण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. चैनसिंह चौधरी ने करते हुए हुए दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनीश तिवारी ने स्व यादव की जन्म जयंति पर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रणछोड़ पटेल महूड़ी, कांग्रेस जगोटी मंडलम अध्यक्ष रामसिंह काका चौधरी, सैक्टर प्रभारी रवि बोड़ाना, अंबाराम चौहान, संजय जटिया, राधेश्याम डाबी, ओम आंजना, जुबेदा बी, लोकेश पांचाल, बलराम जाट, राहुल यादव, ज्योतिष शर्मा, सेवाराम चौहान, रफीक मुल्तानी, आदि उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव महेश पांचाल ने किया व आभार राहुल चौधरी ने व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved