img-fluid

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

August 16, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। गुरुग्राम के अस्पताल में कोरोनावायरस का इलाज करा रहे उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का आज शाम तकरीबन 4:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है । यूपी के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर 73 वर्षीय चेतन चौहान के निधन की खबर आते ही यूपी सहित देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। मंत्री चेतन चौहान को पिछले माह तबीयत बिगड़ने पर पहले पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव आई थी। यहां इलाज के दौरान तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें हाल ही में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। सूत्रों के अनुसार आज सुबह से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी और शाम होते होते उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिस कारण डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की नौगांव विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे। चेतन चौहान ने क्रिकेट जगत में भी काफी ख्याति अर्जित कर रखी थी । भारत के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ वह बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए खेलते थे। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी की एक कद्दावर मंत्री कमल रानी की भी कोरोना से मौत हो गई थी।

Share:

त्‍योहारी सीजन में 40 हजार करोड़ रुपये के चीनी सामान बिकने पर रोक लगाएंगे व्यापारी

Sun Aug 16 , 2020
नई दिल्‍ली। इस वर्ष देशभर के व्यापारियों ने इस त्योहारी सीज़न में चीन का सामान न बेचेंगे, बल्कि अपने देश में ही बना हुआ सामान बेचकर चीन को 40 हजार करोड़ रुपये का झटका देने की तैयारी में हैं। कन्‍फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामानों के बहिष्कार के राष्ट्रीय अभियान ’भारतीय सामान-हमारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved