उज्जैन। समाज में परिवार के झगड़े आए दिन होते रहते हैं और नौबत यहां तक आ जाती है कि मामला थाने (case police station) तक पहुंच जाता है। ऐसा ही मामला उज्जैन में देखने को मिला जहां एक पूर्व पार्षद पुलिस (former councilor police) से उलझ गया। एक पूरा मामला सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वारयल हो गया। पूरा मामला नागदा तहसील (Case Nagda Tehsil) के थाना बिरलाग्राम के मेहतवास क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ति के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। पत्नी के चारित्र पर शंका पर पति ने उसे रखने से मना कर दिया। महिला पति के साथ ही रहना चाहती थी।
इसी विवाद के चलते पति क्षेत्र के पूर्व पार्षद रविन्द्र यादव और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ आवेदन लेकर बिडलाग्राम थाने पहुंच गया। जिसे लेकर पुलिस और लोगों में विवाद हो गया। जिसके बाद क्षेत्रवासी थाने में ही धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी को टीम ने सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे बिड़लाग्राम थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन की भी आवेदकों के साथ मौजूद पूर्व पार्षद संग तीखी बहस होने लगी, नौबत यहां तक आ गई हाथापाई तक होने लगी इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस और पूर्व पार्षद के बीच विवाद होता दिख रहा है। इस पूरे मामले में जब थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आपस का था बाद में बातचीत से सुलझा लिया गया था।