img-fluid

पति-पत्नी के विवाद में पूर्व पार्षद और थाना प्रभारी भिड़े

August 05, 2021

उज्जैन। समाज में परिवार के झगड़े आए दिन होते रहते हैं और नौबत यहां तक आ जाती है कि मामला थाने (case police station) तक पहुंच जाता है। ऐसा ही मामला उज्‍जैन में देखने को मिला जहां एक पूर्व पार्षद पुलिस (former councilor police) से उलझ गया। एक पूरा मामला सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वारयल हो गया। पूरा मामला नागदा तहसील (Case Nagda Tehsil) के थाना बिरलाग्राम के मेहतवास क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ति के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। पत्नी के चारित्र पर शंका पर पति ने उसे रखने से मना कर दिया। महिला पति के साथ ही रहना चाहती थी।



इसी विवाद के चलते पति क्षेत्र के पूर्व पार्षद रविन्द्र यादव और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ आवेदन लेकर बिडलाग्राम थाने पहुंच गया। जिसे लेकर पुलिस और लोगों में विवाद हो गया। जिसके बाद क्षेत्रवासी थाने में ही धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी को टीम ने सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे बिड़लाग्राम थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन की भी आवेदकों के साथ मौजूद पूर्व पार्षद संग तीखी बहस होने लगी, नौबत यहां तक आ गई हाथापाई तक होने लगी इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस और पूर्व पार्षद के बीच विवाद होता दिख रहा है। इस पूरे मामले में जब थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आपस का था बाद में बातचीत से सुलझा लिया गया था।

Share:

पाकिस्तान स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़, लाठी-डंडों के साथ घुसी थी भीड़

Thu Aug 5 , 2021
इस्लामाबाद।पाकिस्तान(Pakistan) में एक बार फिर से मंदिर को निशाना (Attack on temple) बनाया गया है। मामला पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले (Sadiqabad district of Punjab province) के भोंग शरीफ गांव का है, जहां सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) में बुधवार शाम जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved