बाड़मेर: राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों पर रेप का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने बाड़मेर से पूर्व विधायक मेवाराम और उनके साथी रामस्वरूप आचार्य पर रेप करने और बाकी 7 लोगों पर उनका साथ देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पीड़ित महिला ने राजीव गांधी थाना में मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके साथ उसकी सहेली को भी रेप का शिकार बनाया गया. पीड़िता का आरोप है कि पूर्व विधायक और उसका साथी उससे और लड़कियों को उनके पास लाने का दबाव बनाते थे.
राजीव गांधी थाना अधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला बाड़मेर की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि साल 2021 में वह बस से पचपदरा जा रही थी, उस समय बस में रामस्वरूप आचार्य नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई. आरोप है कि रामस्वरूप आचार्य उसे होटल ले गया. वहां उसको नशीली दवाइयां दे कर उसके साथ रेप किया गया.
पीड़िता का कहना है कि रामस्वरूप ने उसकी वीडियो भी बनाई. वह बार-बार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और उसके साथ रेप करता रहा.
पीड़ित महिला का कहना है कि रामस्वरूप आचार्य ने उसे बाड़मेर से तत्कालीन विधायक मेवाराम जैन से मिलवाया. पीड़िता का आरोप है कि बाड़मेर विधायक ने भी उससे कई बार रेप किया. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही तो उसे डराया-धमकाया गया. आरोपी उसके घर पहुंचे और उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की.
पूर्व विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा से 3 बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में यहां से विजय हासिल की थी. पिछली सरकार में उन्हें गौ सेवा बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था. इस बार भी वह चुनावी मैदान में थे, लेकिन भाजपा से बागी हुई प्रियंका चौधरी ने उन्हें कुछ ही वोटो से मात दे दी.
पूर्व विधायक मेवाराम जैन का विवादों से पुराना नाता रहा है. चुनाव से ठीक पहले भी मेवाराम जैन का नाम राजस्थान की सियासी बाजारों में चर्चा का विषय रहा था. उन्हें मनी लांड्रिंग के एक मामले में ईडी द्वारा नोटिस दिया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कोर्ट भी पहुंचे थे. हालांकि उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved