मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) अब खुद मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। राज्य के एक पुलिस इंस्पेक्टर की शिकायत पर अकोला जिले की पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। इस एफआईआर को जांच के लिए ठाणे (Thane) पुलिस को रैफर किया गया है।
अकोला जिले में दर्ज हुई एफआईआर
अकोला में दर्ज हुई इस एफआईआर में परमबीर सिंह (Param Bir Singh) और DCP पराग मनेरे समेत 26 के नाम दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें आपराधिक षडयंत्र रचने, सबूतों को खत्म करने और एससी-एसटी का उत्पीड़न करने के आरोप शामिल हैं। ये रिपोर्ट पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव घाडगे (Bhimrao Ghadge) ने दर्ज करवाई है।
परमबीर सिंह ने मांगी थी रिश्वत?
घाडगे का आरोप है कि जब परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ठाणे पुलिस में तैनात थे, तब उनसे तैनाती के बदले रिश्वत की मांग की गई थी। घाडगे का कहना है कि उन्होंने परमबीर सिंह और रिश्वत वसूली में शामिल दूसरे अफसरों के खिलाफ तब कई शिकायतें की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। कई सालों बाद अब जाकर परमबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घाडगे के मुताबिक वे 2015 से लेकर 2018 तक ठाणे पुलिस कमिश्नरी में तैनात थे। उस दौरान परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे और उनके अधीन कई पुलिस अफसर खुले तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त थे। घाडगे का दावा है कि परमबीर सिंह ने भी कई बार उनसे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर न करने को कहा था, जबकि उन मुल्जिमों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में पहले से केस दर्ज था।
आदेश न मानने पर घाडगे हुए सस्पेंड
घाडगे का कहना है कि जब उन्होंने परमबीर सिंह के गलत आदेशों को मानने से इनकार कर दिया तो उनके खिलाफ 5 फर्जी एफआईआर करके उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उसके बाद सरकार ने अब जाकर भीमराव घाडगे को सेवा में बहाल किया है। घाडगे वर्तमान में अकोला पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved