• img-fluid

    गाड़ी के आगे हाथी आने से वाहन छोड़ चट्टान पर चढ़कर जान बचाई पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने

  • September 15, 2022


    कोटद्वार । उत्तराखंड के पूर्व सीएम (Former CM of Uttarakhand) त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की गाड़ी के आगे अचानक हाथी आ जाने से (As an Elephant Came in front of the Car) उन्होंने वाहन छोड़कर (By Leaving the Vehicle)चट्टान पर चढ़कर (Climbing a Rock)अपनी जान बचाई (Saved His Life) । दरअसल, कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को हाथी ने रोक लिया। हाथी के नजदीक आने पर पूर्व सीएम समेत सभी लोगों ने चट्टान पर चढ़कर बामुश्किल जान बचाई। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को रास्ते से खदेड़ा।


    बुधवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब पांच से छह बजे के बीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका रहा। कुछ देर तक पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया।

    हाथी को वाहन के पास आता देख रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए। हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने आनन-फानन हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा। पूर्व सीएम के हाईवे से गुजरने के बाद वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।

    दुगड्डा के रेंज अधिकारी प्रदीप डोबरियाल ने बताया कोटद्वार दुगड्डा के बीच का इलाका शिवालिक हाथी कोरिडोर क्षेत्र में पड़ता है। यहां अक्सर हाथी हाईवे पर आ जाते हैं। बुधवार शाम बजे पूर्व सीएम के काफिले के सामने एक हाथी आ गया था। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल वन कर्मियों को भेजा गया। हवाई फायर कर हाथी को जंगल में खदेड़ दिया गया है। इस दौरान करीब आधा घंटा तक हाईवे जाम रहा।

    Share:

    उपयंत्री 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    Thu Sep 15 , 2022
    झाबुआ। झाबुआ (Jhabua) जिले की राणापुर जनपद पंचायत में कार्यरत उपयंत्री को इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) ने गुरूवार को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) के डी.एस. पी. दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आरोपित देवेंद्र सिंह ठाकुर पुत्र हरि सिंह ठाकुर (49) निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved