• img-fluid

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘X’ पर बदला बायो, लिखा, ‘भाई और मामा’

  • December 14, 2023

    भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, ‘भाई और मामा.’ इससे पहले उनके सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री लिखा रहता था. शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री युवाओं के बीच मामा और महिलाओं के बीच भाई के तौर पर लोकप्रिय रहे हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के लिए जा रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को उनके समर्थकों बीच में ही रोक लिया. इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि डॉ. मोहन यादव के सीएम बन जाने के बाद शिवराज ने मीडिया से भी चर्चा की थी।


    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'X' पर बदला बायो, लिखा, 'भाई और मामा' - Shivraj  singh chouhan changed his bio on x writes bhai aur mama check details –  News18 हिंदी

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. बीजेपी एक मिशन है. इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा. मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा. केंद्र का आभार जिसने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया. प्रदेश संगठन का भी धन्यवाद जिसने कदम से कदम मिलाकर काम किया. जनता ने भी भरपूर साथ दिया. पूर्व सीएम ने सरकारी मशीनरी और अफसरों के लिए कहा प्रशासनिक मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने कई योजनाएं बनायीं और पारदर्शिता से वह योजनाएं चलाईं।

    जनता ने दिया भरपूर आशीर्वाद
    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा था कि मेरे मन में आज संतोष का भाव है. मध्य प्रदेश में 2003 में उमा नेतृत्व में सरकार बनी थी. उसी सरकार को मैंने आगे चलाया. 2008, 2013 में जानता ने फिर आशीर्वाद दिया. इससे हमारी सरकार बनी. 2018 में भी हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा था सीट जरूर कम थीं. 2023 में जनता के आशीर्वाद से फिर सरकार बनी इस बात का मेरे मन में संतोष है, आज मैं यहां से विदा ले रहा हूं. हमने बेहतर सड़कें, बिजली व्यवस्था, कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास किया. मेट्रो ट्रेन तक सफर तय किया. मेडिकल कॉलेज और सीएम राइज स्कूल बनाए. पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास किया. इसलिए मुझे लगता है कि हम फिर से जनता के भरोसे पर खरा उतर पाए।

    Share:

    'PM सरकार बनाने में व्यस्त...,' संसद में हुए घटनाक्रम को लेकर केंद्र पर शिवसेना का वार

    Thu Dec 14 , 2023
    मुंबई। संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा सदन में बुधवार को एक घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को होश उड़ा दिए हैं। लोकसभा कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोगों ने सभी को उस वक्त चौंका दिया था, जब वे अचानक वहां से कूदकर सांसदों के बीच जा पहुंचे थे। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved