• img-fluid

    राष्ट्रवाद पर कंगना रनौत के समर्थन में आए पूर्व सीएम शान्‍ता कुमार

  • August 23, 2020

    पालमपुर। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने जिस तरह से बॉलीवुड का पर्दाफाश किया है, उससे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शान्‍ता कुमार ने कंगना की जमकर तरीफ की।

    शान्ता कुमार ने कहा है कि हिमाचल की बहादुर बेटी कंगना रनौत ने एक बार फिर से बड़े साहस की घोषणा करके सबको चौंका दिया है. कुछ लोगों ने उस पर आरोप लगाया था कि वह एक विशेष एजेण्डा से काम कर रही है उसने ट्वीट किया है कि हां मेरा एजेण्डा है-राष्ट्रवाद राष्ट्रवाद राष्ट्रवाद।”

    शान्‍ता ने कहा है कि मूवी जगत के एक कलाकार से ऐसी आशा कभी कोई नहीं कर सकता था. कंगना रनौत ने सुशान्‍त सिंह राजपूत मामले पर भी सबसे पहले और सबसे अधिक बेबाक टिप्पणी की थी. आज उसकी जांच सीबीआई कर रही है।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद भारत का प्राण है, आत्मा है और सनातन धरोहर है. भारत का राष्ट्रवाद केवल भौगोलिक नहीं सांस्कृतिक है. इसकी सबसे पहली घोषणा किसी व्यक्ति या पार्टी ने नहीं की परन्तु स्वंय प्रभु राम ने की थी।

    उन्होंने कहा कि भारत का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद मानवतावादी रहा. इसीलिए हजारों वर्ष पहले भारत के ऋषियों ने घोषणा की थी-“वसुधैव कुटुम्बकम” अर्थात पूरा विश्‍व एक परिवार है. यही कारण है की शक्ति सम्पन्न होने के बाद भी भारत ने विश्‍व भर में जाकर कभी किसी को सताया नहीं. कहीं अधिकार नहीं किया. केवल मानवता का सन्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि भारत के समाजवादी, साम्यवादी और तथाकथित सेक्युलरवादी दुर्भाग्य से इस महान सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समझ नहीं सके, इसीलिये वे राष्ट्रवाद का विरोध करते हैं।
    शान्‍ता कुमार ने साहस भरी इस घोषणा के लिए हिमाचल की बहादुर बेटी कंगना रनौत को एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई दी है. उन्होंने उनके पिता अमरदीप रनौत को फोन करके सारे परिवार को बधाई दी है।

    Share:

    कोरोना का उफान तो बेफिक्र क्यों इंसान

    Sun Aug 23 , 2020
    – ऋतुपर्ण दवे कोरोना को लेकर लोगों में अब तरह-तरह की भ्रान्तियां बहुत तेजी से घर करती जा रही हैं। निश्चित रूप से यह बेहद चिन्ताजनक और भयावह है। उससे भी बड़ी हैरानी की बात यह कि भारत में पहली बार एकदिन में 30 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार कर 52 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved