भुवनेश्वर। गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर जहां एक ओर कांग्रेस हमलावर है। वहीं दूसरी ओर ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने भी गृह मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नवीन पटनायक ने कहा कि बीआर आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीजद के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि मुझे लगता है कि डॉ बीआर आंबेडकर जैसी महान शख्सियत पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बैलेट पेपर से चुनाव का समर्थन करती है। एक देश एक चुनाव विधेयक को लेकर हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। क्योंकि हम इसकी जांच कर रहे हैं।
पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि 2024 में लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा में पड़े वोटों में काफी अंतर है। इसकी गंभीर रूप से जांच होनी चाहिए। मगर भाजपा इस मामले को लेकर काफी उत्साहित है। अभी तक किसी ने भाजपा पर कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसा लगता है कि यह एक व्यक्ति द्वारा खुद को निर्दोष बताने का उदाहरण है। जबकि उस पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved