img-fluid

MP के पूर्व CM शिवराज सिंह 4 साल में देश के 20 से ज्यादा राज्यों में लगा चुके हैं 4500 पौधे

  • February 20, 2025

    नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan.) पिछले चार साल (four years) के भीतर 4 हजार 500 से अधिक पौधे रोप (More than 4 thousand 500 Saplings Planted) चुके हैं. उन्होंने लोगों से जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे अवसरों पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, आज मैंने पौधे लगाने के चार साल पूरे कर लिए हैं. पर्यावरण को बचाने, मिट्टी के कटाव को रोकने, पानी और जीवन को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. यह संकल्प अब जन आंदोलन बन रहा है।


    19 फरवरी 2021 को शिवराज ने प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प लिया था. उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ नर्मदा नदी के तट पर अमरकंटक में पहला पौधा लगाया था। अब शिवराज के पौधरोपण संकल्प को 4 वर्ष पूरे हो गए हैं। चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी जिक्र किया और कहा, भारत पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है…पीएम मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं, वे आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचते हैं, इसलिए उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आह्वान किया।

    शिवराज ने कहा, ”पर्यावरण को बचाना एक पवित्र उद्देश्य है,” और लोगों से जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे अवसरों पर पेड़ लगाने की शपथ लेने का आग्रह किया. मंत्री ने अब तक देश के 20 से अधिक राज्यों में 4,500 से अधिक पौधे लगाए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान इस पहल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जल सखियों के साथ छतरपुर के जटाशंकर धाम में पौधे लगाएंगे। बता दें कि जल सखियां प्रशिक्षित समुदाय के सदस्य हैं जो पानी की गुणवत्ता की जांच करते हैं और लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता के बारे में शिक्षित करते हैं।

    Share:

    रेखा गुप्ता को दिल्ली की CM बनाकर महिला वोटर्स पर लगाया बड़ा दांव, BJP के एक तीर से कई निशाने

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली का ताज पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) के सिर पर होगा। भाजपा आलाकमान(BJP high command) का यह फैसला महिला मतदाताओं पर बड़ा दांव(Big bet on women voters) है। दिल्ली में महिला सीएम बनाकर भाजपा ने दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में महिला मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved