जम्मू। भारत बंद के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को उनके श्रीनगर आवास पर हिरासत में लिया गया है, महबूबा मुफ्ती के घर से बाहर जाने पर भी रोक लगाई गई है। पीडीपी (PDP) ने एक बयान जारी कर पुलिस पर महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में उनके आवास पर अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है।
पीडीपी ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को श्रीनगर में अपने निवास से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और पुलिस के साथ सिविल अधिकारियों ने उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लिया। पीडीपी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती उन लोगों से मिलने के लिए बेगम इलाके का दौरा करने के लिए जा रहा थीं, जिन्हें उनकी जमीन और घर से अवैध रूप से निकाला जा रहा था। पीडीपी की ओर से कहा गया कि मौके पर मौजूद पुलिस और सिविल अधिकारियों ने इस अवैध कदम के लिए सरकारी आदेश” का हवाला दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved