- छिंदवाड़ा जिले की 16 सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण करने की रखी मांग
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर के नागरिकों व जिले की चौरई, अमरवाड़ा, जामई, छिंदवाड़ा नगर व ग्रामीण क्षेत्र व परासिया विधानसभा के नागरिकों की मांग पर अपने-अपने क्षेत्र में नई सड़कें व पुरानी सड़कों के नवीनीकरण की मांग की है। जिले की जनता को नियमित तौर पर आवागमन में हो रही असुविधा व सड़कों की आवश्यकता पर विशेष गौर करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र के लोक निर्माण व कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री गोपाल भार्गव को तत्काल पत्र प्रेषित कर नागरिकों द्वारा सुझाए गए 16 मार्गों के तत्काल निर्माण व नवीनीकरण की मांग की है।
चौरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांद- जमतारा वाया मोहगांव मार्ग लम्बाई 23 किमी, अमरवाड़ा के ग्राम लोटिया से झिरपानी 7 किमी, भैंसा से मोहिनीघाट 7 किमी, जुन्नारदेव के सांगाखेड़ा मुख्य मार्ग से बारहचौगारी 3 किमी. कोकट से लोधीखेड़ा 1.5 किमी, नवेगांव से खारजिंदा 2.0 किमी, व ईटावा से आमढ़ाना। भाजीपानी से जैतपुर 8 किमी, रानीकामथ से चिमनढाना से रिंग रोड 8 किमी, परासिया विधानसभा के नेहरिया से उरधनढ़ाना 4 किमी,कन्हरगांव से मुजावर रैयत 6 किमी, शंकरपुर से झुर्रे 6 किमी सड़क निर्माण की मांग की है। बैतूल रोड से मूलताई, कन्हरगांव, बहेडिया 4 किमी, पिंडरिया से धगाडिय़ा 2 किमी, रोहनाकला से पुरापायली 4 किमी व अजुर्नवाड़ी से सिवलालढ़ाना-बेजेपानी-कुकड़ाचिमन, धौलपुर 5 किमी सड़क निर्माण की मांग की है।