भोपाल। लोकसभा में मंगलवार को केन्द्रीय बजट पेश (Union budget presented) किया गया। बजट को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक तरफ जहां भाजपा बजट को जनहितैषी और विकसित भारत के निर्माण का बजट बता रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक (disappointing) बताया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आज पेश आम बजट में बेरोजग़ारी पर कुछ नही, कृषि क्षेत्र पर कुछ नहीं, किसी को कोई राहत नहीं, आम आदमी को कोई राहत नहीं। सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का काम। आज का बेरोजग़ार युवा जो भटक रहा है, उसके चेहरे पर इस बजट से निराशा है।
कमलनाथ ने कहा कि वैबसाइट, सॉफ्टकेंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है। महज़ आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई राहत प्रदान नहीं की गई।
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो थोड़ी बहुत घोषणाए बजट में की गई हैं, वह भी आगामी पांच राज्यों के चुनावों को देखते हुए ही की गयी हैं। सात वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved