भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) से कांग्रेस (Congress) की विदाई पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तंज कसा है। दिग्गी ने इसी बहाने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने आलोक शुक्ला की एक कविता शेयर करते हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को सत्तालोलुप कहा है। खानदानी कांग्रेसी रहे जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बुधवार को बीजेपी (BJP) की सदस्यता ले ली।
दिग्विजय ने अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा- जब जब भाजपाइयों का ईमान और चरित्र डिगा, तब तब किसी अन्य दल का छोटा – बड़ा नेता बिकता है। राष्ट्रवाद की आड़ में चरित्र जाए भाड़ में, सत्ता का खून लग गया सत्तालोलुपों की दाढ़ में।
बुधवार सुबह बीजेपी मुख्यालय में जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में दिल्ली (Delhi) में पार्टी हेडक्वॉर्टर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बाद जितिन प्रसाद पार्टी छोड़ने वाले दूसरे बड़े नेता हैं जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबियों में शामिल थे। इसके बाद से कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं इस पर आ रही हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जाने वाले जाते रहते हैं, उन्हें हम रोक नहीं सकते। वहीं, कुलदीप बिश्नोई ने उनके बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को राज्यों में जीत हासिल करने के लिए जन नेताओं की पहचान कर उन्हें मजबूती प्रदान करनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved