मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग 2 अगस्त से 31 अगस्त तक पुनरीक्षित मतदाता सूची के लिए विशेष अभियान चला रहा है इस अभियान के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने काटने की प्रक्रिया चल रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए अचानक उस मतदान केंद्र पर पहुंचे जहां वे वोट डालते हैं। भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 113 पर पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने बीएलओ से चर्चा की और वोटर लिस्ट मांग कर मतदाता सूची में अपना नाम चेक किया।
दिग्विजय सिंह ने मतदान केंद्र पर मौजूद बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ से पूछा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने वाला फॉर्म है क्या आपके पास? दिग्विजय सिंह की बात सुनकर बीएलओ ने उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाला फॉर्म दिया। पूर्व सीएम ने इससे पहले ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से किया था आग्रह वोटर लिस्ट का करें वेरिफिकेशन। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेशभर के मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध भी किया कि वे अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से मिले और वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें और जो फर्जी नाम जुड़े हो उन्हे कटवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved