नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh, former Chief Minister of Madhya Pradesh) ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) धीरे धीरे देश में अपराध की राजधानी (Crime capital in the country) बन रहा है. इसकी मुख्य वजह प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home MInister Narottam Mishra) का इस ओर ध्यान नहीं देना है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री वसूली और अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने में लगे हैं.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कहा नरोत्तम मिश्रा( Narottam Mishra) गृहमंत्री (Home Minister) के साथ जेल मंत्री (Jail MInister) भी हैं. वो फर्जी FIR पर लोगों को गिरफ्तार कराते हैं और फिर जेल में प्रताड़ित कराते हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा एक शुक्ला परिवार के लड़के को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और सीवर का पानी पिलाया गया.
बिजली के नाम पर भ्रष्टाचार
दिग्विजय सिंह ने बिजली कटौती पर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद राज्य में बिजली की समस्या पैदा हुई. बिजली घर छत्तीसगढ़ में थे और उपभोक्ता मध्य प्रदेश में थे. इस वजह से वर्ष 2003 में मैं चुनाव हार गया था. उन्होंने बताया बिजली के प्रोजेक्ट जो शुरू किए थे वो सब 2003 के बाद शुरू हुए हैं. 2011 में बिजली सरप्लस थी, क्योंकि सरकार ने कुछ कारखाने बंद करा रखे थे. इधर, गुजरात, महाराष्ट्र में बिजली की मांग बढ़ गई तो राज्य सरकार ने महंगे दामों पर बिजली उन्हें बेच दी. यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन हुआ है. दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार ने किसानों के बिजली के बिल आधे किए थे. यहां तक कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 1 रुपए कम किए गए थे. मध्य वर्ग का बिल 200 से 250 रुपये तक आता था. आज वही बिल हजार से 5 हजार तक आ रहा है. इसे लेकर लोगों में बहुत नाराजगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved