महू: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू में बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की स्मारक बनाने के श्रेय को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आमने-सामने हैं. शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में बाबा साहेब अंबेडकर की स्मारक की नींव रखी गई थी और निर्माण भी उनके कार्यकाल में हुआ. इसे लेकर वे शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर उनकी स्मारक बीजेपी सरकार ने बनवाई है. उन्होंने यह भी कहा था कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्मारक पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर से माफी मांगना चाहिए.
उनके इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर दिया है. दिग्विजय सिंह का दावा किया है कि महू में बाबा साहब अंबेडकर की स्मारक का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है. इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने यह अभी चुनौती दी है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें गलत साबित करके दिखाएं.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की स्मारक बनाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि जन्मस्थली पर स्मारक बनाने का निर्णय 1980 के दशक में दिवंगत नेता अर्जुन सिंह द्वारा लिया गया था. स्मारक का स्वरूप कैसा होगा और उसको मूर्त रूप देने के लिए मोतीलाल वोरा ने शिलान्यास किया था. इसी बीच साल 1990 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved