img-fluid

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बढ़ीं मुश्किलें, महादेव ऐप घोटाले में CBI ने बनाया आरोपी; FIR में नाम दर्ज

  • April 03, 2025

    नई दिल्ली । छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel)की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central Bureau of Investigation) ने महादेव ऐप घोटाले(Mahadev App Scam) में उन्हें आरोपी बनाया है। 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने बघेल का नाम एफआईआर में शामिल किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब एक सप्ताह पहले एजेंसी ने चार राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बघेल का आवास, कुछ नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के घर शामिल थे।


    FIR में कहा गया है कि महादेव बुक ऐप के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर बड़ी रकम दी, ताकि उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐक्शन ना लिया जाए। यह पैसा हवाला के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों तक पहुंचता था। इस तरह कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

    एजेंसी ने 18 दिसंबर 2024 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी और हिन्दुस्तान टाइम्स ने 21 जनवरी को सबसे पहले यह बताया था कि सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद बघेल को भी आरोपी बनाया है। भूपेश बघेल ने इस पर कहा, ‘मुझे सीबीआई के एफआईआर की जानकारी नहीं है। मैं एफआईआर की डिटेल मिलने के बाद ही जवाब दूंगा।’

    Share:

    'मै कसाब का भाई बोल रहा हूं', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा फोन, आरोपी गिरफ्तार

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली । मुंबई पुलिस(mumbai police) को धमकी भरा फोन कॉल(threatening phone call) आया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार (arrested the accused)कर लिया गया। पुलिस(Police) ने बताया कि फोन करने वाला खुद को कसाब का भाई(Kasab’s brother) बता रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved