img-fluid

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यसचिव और उनका बेटा जा सकते हैं जेल

February 26, 2023

ईडी की पूछताछ के बाद हो सकती है गिरफ्तारी

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद मप्र के पूर्व मुख्यसचिव एम गोपाल रेड्डी (Former Chief Secretary M Gopal Reddy) और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब यह तय हो गया है कि प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) की टीम गोपाल रेड्डी (Gopal Reddy) को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। आशंका जताई जा रही है कि इस पूछताछ के बाद रेड्डी के बेटे को भी आरोपी बनाया जा सकता है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बताया है कि मेक्स मेंटाना कंपनी ने गोपाल रेड्डी के बेटे के लिए भी विदेशी मुद्रा का प्रबंध किया था।


मप्र के बहुचर्चित ई टेंडर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जनवरी 2021 को मप्र जल संसाधन विभाग के सबसे बड़े ठेकेदार श्रीनिवास राजू मेंटाना और इस ठेकेदार के लिए अफसरों को रिश्वत बांटने वाले भोपाल निवासी आदित्य त्रिपाठी के यहां छापा मारा था। इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था। इन दोनों के यहां मिले दस्तावेज और बयानों के आधार पर ईडी ने मप्र के पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी को भी आरोपी बनाया था। उस समय गिरफ्तारी के डर से गोपाल रेड्डी ने तेलंगाना हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। ईडी ने हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल रेड्डी की अग्रिम जमानत रद्द कर दी है। इस फैसले के बाद अब ईडी कभी भी गोपाल रेड्डी को गिरफ्तार कर सकती है।

हिरासत में लेकर करना है पूछताछ

ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने तथ्यों को देखे बिना आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी है, लेकिन उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। ईडी ने यह भी बताया कि मेंटाना कंपनी ने गोपाल रेड्डी को प्राइवेट हवाई जहाज में घुमाया और उनके बेटे के लिए विदेशी मुद्रा का प्रबंध किया

Share:

इंदौर के मुहाने पर पहुंचा इंदौर-बैतूल हाईवे का काम

Sun Feb 26 , 2023
एमआर-10 जंक्शन के पास पुलियाएं बनना शुरू इंदौर।  इंदौर-बैतूल फोर लेन रोड प्रोजेक्ट (Indore-Betul Four Lane Road Project) के तहत बनाए जा रहे इंदौर-करनावद (Indore-Karnavad) (राघोगढ़) ग्रीनफील्ड हाईवे (Greenfield Highway) का काम शहर के मुहाने पर पहुंच गया है। यह नया हाईवे बायपास (Highway Bypass) के एमआर-10 जंक्शन (MR-10 Junction) पर जुड़ेगा। जंक्शन से करनावद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved