हैदराबाद/नई दिल्ली. तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) लड्डू (laddu) मामला अब सियासी (Political) रूप ले चुका है. जबसे इस बात का खुलासा हुआ है कि तिरुपति मंदिर के लड्डू यानी प्रसादम (Prasadam) बनाने के लिए घी (Ghee) की जगह जानवरों की चर्बी (fat) का इस्तेमाल किया जा रहा है तबसे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुमाला तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने बड़ा खुलास किया है. रमण दीक्षाथलु ने कहा है कि ‘मैं इसे कई साल पहले जानता था.’ उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने लोगों की आस्था और पवित्रता के खिलाफ बहुत बड़ा पाप किया है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति लड्डू प्रसाद को बनाने के लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल कर इसकी पवित्रता खराब करने का आरोप लगाया था. लेकिन YSR कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. ऐसे माहौल में जब यह मुद्दा तूफ़ान में बदल गया है, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने तिरुपति लड्डू की जांच की और रिपोर्ट सामने आया.
पूर्व पुजारी ने क्या-क्या कहा?
इस मामले में तिरुमाला तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने कहा, ”मैंने कई साल पहले तिरुपति लड्डू प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में मिलावट के बारे में देखा था. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और देवस्थानम के प्रमुख के समक्ष शिकायत रखने के बाद भी उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.”
उन्होंने आगे कहा ”नई सरकार ने इन सभी भ्रमों को दूर करने का वादा किया है. वे सरकारी डेयरियों से घी खरीदते थे और उसी घी से इसे तैयार करते थे. पिछले 5 वर्षों से तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाने का महापाप कर रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पवित्र मंदिर में ऐसे बड़े पाप दोबारा न हों, जहां करोड़ों भक्तों की गहरी आस्था और भक्ति है.”
इस मामले में, तिरुपति लड्डू पर आरोप लगाने वाले आंध्र के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ मंदिर में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, जबकि देवस्थानम बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के पूर्व अध्यक्ष ने उन्हें चुनौती दी कि चंद्रबाबू नायडू बिना सबूत के कुछ नहीं बोलें. तिरुपती लड्डू पर चंद्रबाबू नायडू के आरोप को देवस्थानम बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के पूर्व अध्यक्ष सुब्बा रेड्डी ने राजनीतिक स्टंट बताया है. इस मामले में राष्ट्रीय डेयरी संसाधन विकास संस्थान द्वारा किए गए शोध के नतीजे जारी करने वाले तेलुगु देशम पार्टी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमना रेड्डी ने इस कृत्य को दुनिया भर में हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved