तिरुपति। आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister )और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख (Head of Telugu Desam Party) चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. नायडू सोमवार को तिरुपति (Tirupati) में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि तभी रैली के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए. TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने रैली में उन पर फेंका गया पत्थर खुद एक हाथ में उठाकर दिखाया. इस पथराव में टीडीपी के एक कार्यकर्ता को चोट भी पहुंची है.
(2/2)#Lakshmi4Tirupati pic.twitter.com/AGUEBZUqLN
— Telugu Desam Party (@JaiTDP) April 12, 2021
दरअसल, तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां 17 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके चुनाव प्रचार के लिए ही आज चंद्रबाबू नायडू यहां पहुंचे थे. उसी समय उनके ऊपर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद चंद्रबाबू नायडू स्टेज से उतरकर सड़क पर धरने पर ही बैठ गए. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर उनकी पुलिस से भी बहस हुई.
तिरुपति लोकसभा सीट से 2019 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बल्ली दुर्गा प्रसाद राव जीते थे. उन्होंने टीडीपी के पनबाका लक्ष्मी को 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. पिछले साल 16 सितंबर को कोरोना से उनका निधन हो गया. इसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में टीडीपी ने दोबारा पनबाका लक्ष्मी को उतारा है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से डॉ. एम. गुरुमूर्ति मैदान में हैं. यहां 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved