रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर अधिकारियों पर बरसे। रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अजीब तमाशा चल रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन देकर कॉन्ट्रैक्ट पर अफसरों की पोस्टिंग हो रही है।कवर्धा में कार्यक्रम की जगह बदलने के बाद रमन सिंह ने कहा था कि अधिकारियों को सरकार के तलवे चाटने की जरूरत नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को शामिल हुए रमन सिंह ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारियों को लगता है कि जब तक अनुबंध है, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा। यही वजह है कि कॉन्ट्रैक्ट पर आए हुए अधिकारी अपने इलाकों में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। प्रदेश के तमाम जिलों में रेत तस्करी, लूट, अपराध जैसी घटनाएं हर रोज हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को भाजपा के किसान महापंचायत का आयोजन कवर्धा में होना था। कार्यक्रम से एक दिन पहले इजाजत देने के बाद जिला प्रशासन ने स्थल बदलने का नोटिस भाजपा कार्यालय में चस्पा कर दिया था। पहले कार्यक्रम की इजाजत गांधी मैदान में मिली थी और भाजपा ने फीस जमा करने के साथ सारी तैयारी कर ली थी। बाद में एसडीएम ने कार्यक्रम गांधी मैदान की जगह राजीव गांधी पार्क में करने का नोटिस भेजा था।
कवर्धा में युवती से गैंगरेप के मामले पर अपराधियों की गिरफ्तारी ना होने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी रमन सिंह बरसे। रमन सिंह ने कहा कि कवर्धा में बलात्कार के अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं का जा रही है।अधिकारी उन्हें जेल में डालने के लिए तैयार नहीं हैं। अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस केवल अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved