भिंड। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती(Former Chief Minister Uma Bharti) एक दिवसीय दौरे पर भिंड के दोंनिया पुरा गांव पहुंची. यहां उन्होंने अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण किया. उमा भारती (Uma Bharti) के अलावा कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के अलावा भाजपा(BJP) के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए, साथ ही शराबबंदी को लेकर भी बात की.
कार्यक्रम के बाद उमा भारती ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए फिल्म ” द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबसे ज्यादा दलित मारे गए क्योंकि अल्पसंख्यकों के पास सबसे अधिक दलित बस्तियां होती है. इस वजह से सबसे ज्यादा हताहत दलित हुए. जिनका पिक्चर में कोई जिक्र नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल(The Kashmir Files) पिक्चर देखने की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि उनको कश्मीर का 89 में जिम्मा दिया गया था और वह वहां जाती थी. उसके बारे में वह सारा सच जानती है, और कश्मीर की पीड़ा उन्होंने अपनी आंखों से देखी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved