भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे ने दी सड़क पर आने की चेतावनी

भोपाल। राजनीति के संत एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने देवास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी जारी की है। अपने चुनाव क्षेत्र रहे बागली में हो रहे भृष्टाचार को लेकर जोशी ने प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है। दीपक ने वीडियो जारी किया है। जिसमें प्रशासन को चेतावदी दी है कि कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरेंगे। जोशी ने कहा कि ‘बागली विधानसभा पूरे भारत में इसलिए पहचानी जाती है क्योंकि मेरे पिता जी, राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी जी लगातार 8 बार विपक्ष में रहते हुए चुनाव जीते,क्योंकि वह ईमानदार थे। बागली की जनता हमेशा ईमानदारी के साथ रही है, लेकिन विगत कुछ सालों से बागली भ्रष्टाचार का पर्याय बनता जा रहा है। कहीं न कहीं गलती और बेईमानी हो रही है।Ó



भ्रष्टों के पिट्ठू बनकर काम करते थे देवास कलेक्टर
दीपक जोशी ने देवास के पूर्व कलेक्टर एवं मप्र हाउसिंग बोर्ड के एमडी चन्द्रमौली शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से उन्हें भी अवगत कराया था। वे भी भ्रष्टाचारियों के पिठ्ठू बनकर देवास जिले में काम करते रहे हैं। जोशी ने कहा कि जो नए कलेक्टर आए हैं ऐसे में वे कुछ कार्रवाई करेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो मैं मैदान में आऊंगा। नए साल 2023 में जनता की लड़ाई सड़क और कानून के माध्यम से कोर्ट में भी लड़ूंगा।

Share:

Next Post

जरूरत पड़ी तो ठुठरती ठंड में रात 8 बजे तक चलेगी विधानसभा

Mon Dec 19 , 2022
भोपाल। मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार शाम को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अहम फैसला किया है कि जरूरत पड़ी तो विधानसभा की कार्रवाई का समय बढ़ाएंगे। विधानसीाा रात 8 बजे तक चलेगी। हालांकि इसकी संभावना कम ही नजर आ […]