• img-fluid

    SC के पूर्व चीफ जस्टिस एसए Bobde ने नागपुर पहुंच मोहन भागवत और भैयाजी जोशी से की मुलाकात

  • September 01, 2021

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Justice SA Bobde) मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंचे थे। यहां से पूर्व सीजेआई बोबडे सीधे संघ मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी से भी हुई।

    आरएसएस के संस्थापक रहे डॉ। हेडगेवार का जन्म नागपुर में 1 अप्रैल 1889 को हुआ था। उन्होंने 1925 में दशहरे के दिन आरएसएस की स्थापना की थी। 21 जून 1940 को 51 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

    पूर्व सीजेआई एसए बोबडे भी नागपुर के रहने वाले हैं। मंगलवार को जस्टिस बोबडे (Justice Bobde) डॉ. हेडगेवार के निवास स्थान पर पहुंचे। ये वही घर था जहां डॉ. हेडगेवार रहा करते थे। इस दौरान जस्टिस बोबडे के साथ उनके क्लासमेट रहे प्रोफेसर हेमंत जांभेकर भी थे। उन्होंने आज तक से बात करते हुए बताया कि पूर्व सीजेआई को नागपुर स्थित अपने घर का रेनोवेशन करवाना है, इसलिए उन्हें देखना था कि डॉ. हेडगेवार का पुराना घर किस तरह रेनोवेट किया गया है।



    कुछ देर तक यहीं रुकने के बाद जस्टिस बोबडे यहां से चले गए। नागपुर के महाल इलाके में ही आरएसएस का मुख्यालय भी है। पूर्व सीजेआई बोबडे आरएसएस मुख्यालय भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और भैयाजी जोशी से भी मुलाकात की।

    जस्टिस एसए बोबडे 18 नवंबर 2019 से 23 अप्रैल 2021 तक देश के 47वें चीफ जस्टिस रहे थे। 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में ही जस्टिस बोबडे का जन्म हुआ था।

    Share:

    IND Vs ENG : रहाणे से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

    Wed Sep 1 , 2021
    नई दिल्ली । भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों (test matches) की सीरीज जारी है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। 2 सितंबर से चौथा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved