नई दिल्ली. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नवीन चावला (Naveen Chawla) का शनिवार को निधन (passed away) हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने दी है। इसके अलावा, चुनाव आयोग के एक पदाधिकारी ने भी चावला के निधन की पुष्टि की है।
पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी ने बताया कि, वह चावला से करीब 10 दिन पहले मिले थे, उस समय चावला ने उन्हें बताया था कि उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आज सुबह अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि जब वे आखिरी बार मिले थे, तब वे खुश थे।
एसवाई कुरैशी ने एक्स पर लिखा, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले। पूर्व नौकरशाह चावला 2005 से 2009 के बीच चुनाव आयुक्त थे और फिर अप्रैल 2009 से जुलाई 2010 तक मुख्य चुनाव आयुक्त रहे।
तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने नवीन चावला पर कामकाज में कथित भेदभाव बरतने का आरोप लगाकर राष्ट्रपति से उन्हें चुनाव आयुक्त पद से हटाने की सिफारिश की थी। जिसके बाद खासा विवाद देखने को मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved