नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) के केस लगातार दूसरे दिन 2 लाख के पार रहे. मौतों की तादाद भी बढ़ी है. संकट लगातार गहराता जा रहा है. इस बीच सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा (Former CBI Director Ranjit Sinha) की भी कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress national spokesperson Randeep Surjewala) और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh mevani) भी कोरोना संक्रमित(Corona Positive) पाए गए हैं.
सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा(Former CBI Director Ranjit Sinha) का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. अधिकारियों की माने तो यह कोविड-19 से संबंधित मौत है. वह 68 वर्ष के थे. गुरुवार रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी और शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे.
सुरजेवाला और जिग्नेश कोरोना संक्रमित
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. सुरजेवाला और मेवाणी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. दोनों होम आइसोलेशन में हैं और हालत स्थिर है.
देश में 2 लाख से अधिक कोरोना केस
देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2,17,353 केस सामने आए हैं. जबकि 1,185 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल केस की संख्या 1,42,91,917 हो गई. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 15,69,743 है. अब तक कोरोना से 1,74,308 लोगों ने जान गंवाई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved