• img-fluid

    पूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा पड़े मुश्किल में ,गृह मंत्रालय ने करी कार्यवाही की सिफ़ारिश

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सीबीआई (CBI) के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा (Former Director Alok Verma ) के खिलाफ कथित रूप से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग (misuse) करने और संबंधित सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की सिफारिश की है। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) (Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) के नोडल मंत्रालय कार्मिक (Nodal Ministry of Personnel) और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) (training department) को पत्र लिखकर आलोक वर्मा (Alok Verma) के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) करने को कहा है।अधिकारियों ने कहा कि अगर कार्रवाई को मंजूरी दी जाती है, तो इस कार्रवाई में वर्मा की पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभों को अस्थायी या स्थायी रूप से जब्त करना भी शामिल हो सकता है।सीबीआई (CBI) में अपने कार्यकाल के दौरान, 1979-बैच (सेवानिवृत्त) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)(IPS)  वर्मा, भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुजरात-कैडर के आईपीएस (IPS) अधिकारी और उनके डिप्टी राकेश अस्थाना (Deputy Rakesh Asthana) के साथ एक कड़वी लड़ाई में लगे हुए थे।वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अस्थाना अभी दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) हैं।एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “वर्मा पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और सेवा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है।” गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) IPS अधिकारियों के लिए कैडर नियंत्रण प्राधिकरण है।अधिकारियों ने बताया कि डीओपीटी ने गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की सिफारिश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (Recommendation Union Public Service Commission) को भेज दी है, जो आईपीएस अधिकारियों की भर्ती है।उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों पर जुर्माना लगाने से पहले यूपीएससी से परामर्श करने की जरूरत है।



    वर्मा ने 1 फरवरी, 2017 को निश्चित दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। हालांकि, वर्मा को 10 जनवरी, 2019 को पद से हटा दिया गया था और उन्हें अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में तैनात किया गया था।वर्मा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें सेवानिवृत्त माना जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने 31 जुलाई, 2017 को 60 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।

    Share:

    बारिश के कारण घर गिरने से 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

    Wed Aug 4 , 2021
    जयपुर। बुधवार को लगातार बारिश (Rain) के बाद बूंदी जिले के केशोरईपाटन कस्बे में एक घर गिरने (House collapsed) से चार बच्चों ( 4 children), दो महिलाओं (2 women) और एक पुरुष (1 man) सहित एक परिवार (Family) के सात सदस्यों (7 people) की मौत हो गई (Died) । शवों को मलबे से बाहर निकाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved