मैनचेस्टर । मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के पूर्व कप्तान एंटोनियो वालेंसिया ने अपने 20 साल के लंबे करियर पर विराम लगाते हुए पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। इक्वाडोरियन स्टार ने 2009 में विगन एथलेटिक से करार किया था और दो प्रीमियर लीग खिताब, एक एफए कप, दो लीग कप, तीन सामुदायिक शील्ड और यूरोपा लीग जीते।
वालेंसिया ने 2011-12 सीज़न में सर मैट बुस्बी प्लेयर ऑफ़ द ईयर, गोल ऑफ़ द सीज़न और प्लेयर्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीते। वालेंसिया ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान में कहा,”मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों के लिए मैंने 14 साल की उम्र में अपने परिवार और अपने गांव को छोड़कर राजधानी की यात्रा की। मेरी यह यात्रा आशाओं से भरी थी। कुछ साल बाद, मैं यूरोप की यात्रा करने में सक्षम था, कुछ ऐसा जिसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था। मैं स्पेन में खेला था, और फिर अपने दूसरे घर इंग्लैंड आया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved