• img-fluid

    नीतीश कुमार के खिलाफ महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाने की घोषणा की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने

  • November 14, 2023


    पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Bihar Chief Minister) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ (Against cm Nitish Kumar) दिल्ली में महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट (Rajghat the Tomb of Mahatma Gandhi in Delhi) जाने की (To Visit) घोषणा की (Announced) ।


    दरअसल, मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय परिसर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने मौन धरना पर बैठने पहुंचे थे। प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उनका धरना कार्यक्रम स्थगित हो गया। इस मौके पर भाजपा के भी कई नेता वहां पहुंचे।

    धरना कार्यक्रम स्थगित होने के बाद मांझी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए घोषणा की कि छठ के बाद वे दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाएंगे और नीतीश कुमार का विरोध कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमारे भगवान हैं। हम उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके मौन धरना करना चाहते थे, मगर इसकी इजाजत नहीं दी गई। विधानसभा में बोलने नहीं दिया जाता, यहां पर भी उन्हें माल्यार्पण से रोका जा रहा है।

    उन्होंने यह भी कहा कि इन्हें संविधान और जनतंत्र से कोई मतलब नहीं है, हमारे जैसे दलित समाज के वरीय नेता को, जो उनसे (नीतीश) भी बड़े हैं, उनके लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करना उनके घमंडी व्यवहार को दर्शाता है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख ने कहा कि नीतीश ने सिर्फ जीतनराम मांझी का नहीं, बल्कि बिहार और देश के सभी दलितों का अपमान किया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमने आरक्षण बिल का समर्थन दिया, फिर उसमें विरोध की कौन सी बात है। उन्होंने कहा कि नीतीश को सद्बुद्धि दें।

    Share:

    लंबित आरक्षण मुद्दे पर मराठा युवाओं की भावनाएं मजबूत हैं और सरकार इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती : शरद पवार

    Tue Nov 14 , 2023
    पुणे । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि लंबित आरक्षण मुद्दे पर (On the Pending Reservation Issue) मराठा युवाओं की भावनाएं (The Sentiments of Maratha Youth) मजबूत हैं (Are Strong) और सरकार इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती (Government Cannot Ignore It) । पवार परिवार द्वारा आयोजित वार्षिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved