डेस्क: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बेहतर इलाज के लिए लंदन के एक विशेष अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने से पहले हीथ्रो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वो अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान से मिलीं. वो अपने बेटे से 7 साल से ज्यादा समय से दूर थीं. खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष हैं. उनकी उम्र 79 साल है.
बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य शैरुल कबीर खान ने खालिदा जिया के प्राइवेट डॉक्टर प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन के हवाले से कहा कि बेगम खालिदा जिया को प्रोफेसर पैट्रिक कैनेडी के तहत लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया. खालिदा जिया कई बीमारियों से पीड़ित हैं, इसी कारण वो इलाज के लिए कतरी रॉयल एयर एम्बुलेंस से लंदन पहुंचीं.
16 जुलाई, 2017 के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है. जब वे इलाज के लिए लंदन गई. करीब 7 साल के बाद रहमान ने व्हीलचेयर पर बैठी अपनी मां को हवाई अड्डे से बाहर लाते ही उन्हें जोर से गले लगाया. इस मौके पर बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष उनकी पत्नी जुबैदा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का स्वागत किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved