• img-fluid

    बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया ने समर्थकों से कर दी बड़ी अपील, कहा- ‘प्रतिशोध और नफरत…’

  • August 07, 2024

    डेस्क: बांग्लादेश में जारी राजनीकि संकट के बीच जेल से रही हुईं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने अपने देशवासियों से एक लोकतंत्र कायम करने की अपील की, जहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाए. बांग्ला भाषा में जारी एक वीडियो संदेश में खालिदा जिया ने कहा, “आप सभी लोग मेरे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अल्लाह के आशीर्वाद से मैं आपसे बात कर पा रही हूं. हम बांग्लादेश से अराजकतावादी सरकार से आजादी पाने में सफल हुए हैं. मैं उन बहादुरों को नमन करती हूं जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी.”


    खालिदा जिया ने कहा कि हमें इस जीत से एक नया बांग्लादेश बनाना है जहां युवा और छात्र हमारी उम्मीद होंगे. उन्होंने धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “हमें एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाना है जहां सभी धर्मों का सम्मान हो, जिसे युवा और छात्र पूरा करेंगे. हमें ऐसा बांग्लादेश चाहिए जहां शांति और समृद्धि हो न कि प्रतिशोध और नफरत.”

    खालिदा जिया (79 वर्ष) को शेख हसीना की सरकार में 2018 में भ्रष्टाचार के आरोप में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद मंगलवार (6 अगस्त 2024) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के कार्यकारी आदेश पर उन्हें रिहा कर दिया गया.

    Share:

    डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश होने पर विनेश फोगाट को खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया

    Wed Aug 7 , 2024
    पेरिस । डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश होने पर (After she became unconscious due to Dehydration) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में (In Polyclinic of Sports Village) भर्ती कराया गया (Was Admitted) । भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत एक दुखद खबर के साथ हुई। कुश्ती के 50 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved