नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ओडिशा (Odisha) के राज्यपाल (Governor) रघुबर दास (Raghubar Das) का इस्तीफा (resign) स्वीकार कर लिया है. साथ ही राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति की है. उन्होंने राज्यपालों की नियुक्तियां कर खुशी जताई है. ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
राष्ट्रपति कार्यकाल के अनुसार, राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. साथ ही मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
इन राज्यों के राज्यपालों को भेजा दूसरे राज्य
इसके अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. तो बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
वहीं, जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
कौन कहां का बना राज्यपाल
कौन हैं वीके सिंह
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को आज भारत के राष्ट्रपति द्वारा मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वह पिछले आम चुनाव तक गाजियाबाद से सांसद थे. उन्होंने मोदी के दूसरे मंत्रालय में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व राज्य मंत्री हैं. उन्होंने पहले मोदी 1.0 में विदेश राज्य मंत्री, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.
कौन हैं अजय भल्ला
वीके सिंह के साथ-साथ पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल भी नियुक्त किया गया है. वह असम मेघालय कैडर से 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 22 अगस्त 2024 तक लगभग पांच वर्षों तक भारत के गृह सचिव के रूप में कार्य किया. वह जालंधर के रहने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved