• img-fluid

    America के पूर्व राष्ट्रपति का विमान हो रहा जर्जर, पार्ट्स भी गायब

  • March 22, 2021

    न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के विमान की स्थिति दिन पर दिन बदहाल होती जा रही है। यह विमान केवल धूल खा रहा है। वह भी तब जब यह हवाई जहाज किसी और का नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Former US President Donald Trump) का है।


    ट्रंप का निजी बोइंग-757 विमान (Private Boeing-757 Aircraft) आजकल न्यूयॉर्क (New York) के एक नजदीकी हवाई अड्डे पर खड़ा किया गया है, जहां इस विमान की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बता दें, इससे पहले ट्रंप अपने फोटो शूट, चुनाव प्रचार, विशिष्ट दौरों आदि के लिए इस विमान का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह के बाद से ही यह विमान एक बार भी नहीं उड़ा।

    ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रंप फिलहाल सार्वजनिक जीवन और यात्राओं से दूर हैं। इसके चलते उनके विमान का एक इंजन खराब हो चुका है। केवल इतना ही नहीं, उसके कुछ हिस्से भी गायब हैं। दूसरा इंजन भी गड़बड़ होने के करीब है।

    एक अनुमान के मुताबिक, इसकी मरम्मत और दोबारा इसे उड़ान भरने योग्य बनाने के लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी और फिलहाल ट्रंप का इरादा नहीं है कि वह विमान पर इतना अधिक खर्च करें। वहीं, उनकी वर्तमान वित्तीय स्थिति को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि खुले आसमान के नीचे विमान के खड़े होने से इसके इंजन की धातु को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, ट्रंप के कारोबार से जुड़े एक प्रतिनिधि से पूछा गया कि विमान का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? इसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई जा रही है? ट्रम्प दोबारा इसमें उड़ान भर सकते हैं या नहीं? लेकिन इन सभी सवालों पर उनकी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

    Share:

    होलाष्टक के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, इन 3 राशियों पर चढ़ेगा धन का गुलाल

    Mon Mar 22 , 2021
    डेस्क। नया सप्ताह 22 मार्च से 28 मार्च तक रहेगा। खास बात ये है कि यह सप्ताह होलाष्टक के साथ ही चलने वाला है। इसमें कई राशियां आर्थिक रूप से प्रबल होंगी। विशेषकर वृषभ, सिंह और कन्या राशि के जातकों को धन का लाभ होगा। हालांकि, कुछ लोगों को चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved