काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Former President Ashraf Ghani) जो देश को इन हालातों मे छोड़ कर चले गए अब उनके भाई हशमत गनी अहमजई (Hashmat Ghani Ahmedzai) ने कथित तौर पर तालिबान (Taliban) का हिस्सा बन गए है। बताया जा रहा है कि उन्होंने तालिबान (Taliban) को समर्थन देने का फैसला अल्हाज खलील-उर रहमान हक्कानी (Alhaj Khalil-ur Rahman Haqqani) के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया। ग्रैंड काउंसिल ऑफ कुचिस (Grand Council of Kuchis) के प्रमुख हशमत गनी ने अपने समर्थन की घोषणा तालिबान (Taliban) के नेता खलील-उर रहमान और धार्मिक स्कॉलर मुफ्ती महमूद जाकिर की मौजूदगी में की।
अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद तालिबान वहां सरकार बनाने में जुट गया है। अफगानिस्तान का राष्ट्रपति कौन होगा इसपर चर्चा जारी है। हाल ही में तालिबानी नेता पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Former President Hamid Karzai) और अब्दुल्लाह से मिले थे। ऐसे में हशमत गनी के कथित तौर पर तालिबान में शामिल होने से तालिबान को और ताकत मिलने की बात कही जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved