नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवधाम उमरुघाटी, इस देव स्थल पर दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालुजन आते हैं शिवरात्रि पर भव्य मेले का आयोजन एवं श्रावण मास में सोमवार को मेले जैसा का स्वरूप यहा देखने को मिलता है द्य भगवान भोले शंकर की भव्य प्रतिमा विशाल शिवलिंग के लिए डमरू घाटी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है । बीते रविवार को शिवधाम डमरू घाटी की बैठक मंदिर परिषद में की गई, जिसमे डमरू घाटी न्यास की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष हंसराज मालपानी उपाध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर दुबे, रविशेखर जायसवाल, सचिव चन्द्रकांत शर्मा , सह सचिव सुनील सोनी, एडवोकेट आशीष दीक्षित, कोषाध्यक्ष जिनेश जैन, सहकोषाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव, के अलावा समिति समन्वयक का गठन किया गया
जिसमें निर्माण समिति में बसंत डागा ,पूजन अर्चन समिति में केदारनाथ अग्रवाल,वित्त समिति में विनीत माहेश्वरी,बागवानी समिति में राजीव गुप्ता(राजू) कार्यक्रम आयोजन एवं सूचना प्रसारण समिति में नगेन्द्र त्रिपाठी, पंजीयन एवं प्रशासन व अनुदान समिति में चंद्रकांत शर्मा ,स्वच्छ्ता, लाइट,जल,फोटोग्राफर एवं वाहन पार्किंग समिति राव उदय सिंह, एवं संचालक मंडल में रामकुमार काबरा, सुभाष जैन(थाला वाले), अशोक काबरा, शरद कठल, डी.के.उपाध्याय, अनिल लूनावत, राजेन्द्र जैन(थाला वाले), मुकेश जैन(शांतिदूत), गोपाल मालपानी, राव उदय सिंह, उमेश नीरस, बसंत डागा, नवनीत पलो?, संदीप पलो?, सुरेश राठी को दायित्व सौंपा गया है । नवनीत पदाधिकारियों को नगर के लोगों ने बधाइयां दी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved