• img-fluid

    विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, टेस्ट में नहीं आ रहे शतक

  • March 06, 2023

    नई दिल्ली: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-1 से बढ़त बना ली है. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक शतक देखने को मिला है. जो रोहित शर्मा के बल्ले से पहले टेस्ट में निकला था. उसके बाद किसी भी बैटर ने शतक नहीं ठोका है. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा समेत अन्य खिलाड़ी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई टेस्ट मैचों से शतक भी नहीं जड़ा है.

    विराट कोहली का 3 साल का सूखा
    विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भारत को एक पारी से जीत हासिल करने में मदद मिली थी. कोहली का यह 27वा़ं टेस्ट शतक था. इस शतक के बाद विराट टेस्ट में शतको के सूखे से जूझ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका अभी तक का प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा है.


    पुजारा, राहुल और अय्यर भी फ्लॉप
    वैसे तो चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. लेकिन उन्होंने भी पिछले कुछ टेस्ट मैचों में निराश करने वाला प्रदर्शन किया. हाल में ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वा मैच खेला. उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने नाबाद 102 रन बनाए थे. उनका यह शतक 1143 दिन बाद लगाया था. केएल राहुल भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. वही श्रेयस अय्यर भी कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

    शतक के मामलों में भारत फ्लॉप
    पिछले 29 टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 13 शतक जड़े हैं. जिसमें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के 3 शामिल हैं. यह पूरे इंटरनेशनल वेन्यू के आधार पर है. अगर घर पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करे तो पिछले 18 इनिंग्स में भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र 5 शतक जड़े हैं. जो बेदह ही निराशाजनक है.

    Share:

    Adani का जलवा, केवल 60 मिनट में करा दी 29,000 करोड़ की कमाई

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली: Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयरों में पांच दिनों में करीब 80 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. अगर बात सोमवार की ही करें तो करीब 14 फीसदी का उछाल ले चुका है और निवेशकों को 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करा चुका है. वास्तव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved