पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भले ही अगले साल होने वाले हैं. लेकिन, अभी से अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) चुनावी तैयारी में जुट गईं हैं. इसी क्रम में मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी VIP भी मिशन 2025 को लेकर तैयार हो गयी है. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने भी यात्रा की शुरुआत कर दी है. विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की.
सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारा के साथ शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न चरणों में अगले साल दो अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने यात्रा की शुरुआत के मौके पर कहा कि जिसके पास ताकत होती है. दुनिया उसके समाने झुकती है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि किस पार्टी के साथ हमे गठबंधन करना है. यह हमारी ताकत है.
मुकेश सहनी ने कहा कि इस यात्रा का नारा सरकार बनाओ अधिकार पाओ है. हमारे अधिकार को हनन किया जा रहा है. इसलिए हम मजबूती से महागठबंधन की सरकार बनायेंगे जिसमें हमारी सहभागिता होगी. सहनी ने कहा कि आज तक हमे हमारा अधिकार नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आजकल पैसे के दम पर राजनीति हो रही हैं आज पैसे के दम पर चुनाव लडे और जीते जा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved